साल खत्म होते होते Airtel एक बार फिर से धमाकेदार रिचार्ज लेकर आया हैं जो Jio के मुकाबले बेहद कम हैं, आगे पढ़िए
रिचार्ज बढ़ने के बाद से ही Jio, Airtel और VI के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं इसी लड़ाई में BSNL भी आया लेकिन आज हम Airtel के धमाकेदार प्लान की बात करेंगे।
Airtel के इस प्लान को खासा पसंद किया जा रहा हैं क्योंकि Jio में यही प्लान 119Rs का मिलता हैं, आइए Airtel मे इस प्लान के फायदे जानते हैं।
Airtel के 99Rs के प्लान में आपको SMS के फायदे मिलते है मतलब की इसमें अनलिमिटेड कॉल और डेटा की सुविधा नहीं मिलती हैं।
इस प्लान में यूजर्स को 99rs का टॉकटाइम साथ ही 200MB का डेटा और STD कॉल इसमें 1 पैसा प्रति सेकंड मिलता हैं। इसकी वैधता 28 दिनो की हैं।
Jio के 119Rs वाले प्लान में यूजर्स को सिर्फ 14 दिन की वैधता मिलती हैं जिसमे यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा मिलता हैं।
साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 300 भी मिलते हैं, इसी के साथ JioTv, JioCinema, JioCloud जैसे ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता हैं।
देखा जाए तो Airtel और VI के मुकाबले इस प्लान में ज्यादा सुविधा मिलती हैं।
Jio के मुकाबले एयरटेल का प्लान 20Rs सस्ता हैं लेकिन jio की तरह Airtel में अनलिमिटेड डेटा और कॉल का बेनिफिट नहीं मिलता हैं।
Airtel खासकर SMS की ही सुविधा दे रहा हैं, इस प्लान को आप रिचार्ज कर सकते हैं।