रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद Airtel ने एक बार फिर झटका दिया हैं क्योंकि 398, 499 और 558 रुपए वाले 3GB/day डेटा प्लान को अब खत्म कर दिया गया हैं।
Airtel ने 26 नवंबर से ही अपने प्लान में बढ़ोतरी की थी लेकिन अब ये तीनों प्लान को भी बंद कर दिया गया हैं।
Airtel कस्टमर्स के पास इन तीनों सस्ते रिचार्ज का अच्छा विकल्प था लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया हैं।
Airtel के 398 वाले प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ डेली 3GB मिलता हैं।
499 वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 100SMS/day और एक साल के लिए Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता था।
यह रिचार्ज भी बेस्ट था क्योंकि 558 के रिचार्ज में 3GB डाटा डेली 56 दिनों के लिए मिलता था।
इसके बदले Airtel ने 599 और 699 रुपए के दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। दोनो रिचार्ज में 3GB/Day और 100SMS/day मिलेगा
599 वाले प्लान 28 दिनो की वैधता के साथ आता हैं इसमें Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता हैं।
699 वाले प्लान में 56 दिनों की वैधता के साथ आता हैं जिसमे अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी आती हैं।