Google क्या है ? और कैसे काम करता है ?

दोस्तों सोचिये अगर आपको कुछ सर्च लेकिन आपके पास गूगल नही है तो आपको जानकारी जुटाने में कितना समय लगेगा
शायद एक दिन या फिर एक महिना या फिर इससे भी ज्यादा, लेकिन अगर गूगल होता है तो सेकंडो में
हम कुछ भी सर्च कर लेते है वैसे तो कई सर्च इंजन है अब क्यूंकि गूगल ही दुनिया का सबसे
बड़ा सर्च इंजन है इसलिए हम ज्यादर गूगल का ही Use करते है, एक आम आदमी जो इन्टनेट का उपयोग
करता है वो गूगल के बारे में बस यही जनता है की अगर हमें कुछ सर्च करना है तो हमें
गूगल पर करना होता है, लेकिन क्या आपको ये पता है की गूगल क्या है और google कैसे काम करता है.

Internet को किसने बनाया ? इन्टरनेट कब बना ?

Internet कैसे काम करता है ? इन्टरनेट का मालिक कौन है ?

आखिर कैसे गूगल बस कुछ ही सेकंडो में आप जो सर्च करते है वो आपको दिखा डेटा है, मैं बता दू गूगल खुद एक वेबसाइट है.
दुनिया में अगर जो ऑनलाइन काम करते है या करने का सोच रहे है तो आपके पास एक वेबसाइट होना बहुत जरुरी है,
और वो लोग अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में सबमिट करते है, ताकि अगर कोई भी उनके प्रोडक्ट या
सर्विस से रिलेटेड कुछ भी सर्च करे तो उनकी वेबसाइट भी लोगो तक पहुचे और ज्यादा लोग आ सके.

Google क्या है ? और कैसे काम करता है
इसलिए लाखो की संख्या में रोज गूगल सर्च इंजन पर वेबसाइट सबमिट होती है, लेकिन अगर इतनी सारी वेबसाइट है
तो गूगल को कैसे पता चलता है की कौन क्या सर्च कर रहा है और उसको कौन सी Information दिखानी है,
पहले आपको जानना चाहिए की गूगल क्या है. चलिए जानते है

 

गूगल क्या है:-

ये दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, आप इसमें कुछ भी सर्च करोगे तो आपको जरुर मिल जायेगा लेकिन गूगल
सिर्फ इतना नही है. इसका सही जबाब है कि “Google एक Multinational Company है”
जो इन्टनेट सम्बन्धी सर्विस और प्रोडक्ट लोगो को सेवा के रूप में देती है. इसके सर्विस के अंतर्गत ऑनलाइन
Advertising Technology, Cloud Computing, Software, Hardware आदि आते है.
इसकी बहुत से सर्विस आप रोज use करते हो, जैसे – Google Drive, Google, Google Photos आदि..
इसका अपना खुद का ब्राउज़र का chrome, और मैं आपको बता दू इनका खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम भी है
Android जिसे लाखो लोग इस्तेमाल करते है.

दोस्तों अगर Google को इन्टरनेट का राजा कहाँ जाए तो इसमें कोई गलत बात नही है. क्यूंकि हम पता नही
दिन में कितने बार गूगल पर सर्च करते है आप खुद ही सोचो आप एक दिन में कितनी बार सर्च करते हो और
कितनी बार youtube पर विडियो देखते हो, ये भी एक प्रकार से गूगल को ही देखना हुआ.
YouTube सर्च में दुसरे नंबर पर आता है.

दोस्तों गूगल पर हर सेकंड 40,000 से भी ज्यादा कीवर्ड सर्च किये जाते है मतलब एक दिन में 5.7 करोड़
से भी ज्यादा. अब तो आपको समझ आ गया होगा की इसको राजा क्यूँ कहा जाता है. इस पर हर
तरह की जानकारी सर्च की जाती है और गूगल भी अनेको प्रकार की जानकारी सभी को डेटा है. इसके पास
रोज लाखो में ट्रैफिक आता है अब अगर इतने ज्यादा लोग आ रहे है तो उनको अपने सर्वर पर बहुत
ज्यादा ध्यान देना होता है.

Server क्या है ? और कैसे काम करता है ?

Encryption क्या होता है ? और कैसे काम करता है।

गूगल कैसे काम करता है:-

क्या आपको पता है Google कैसे काम करता है, ये बताने से पहले मैं आपको बता दूँ की गूगल को इन्टरनेट का
भगवान कहना गलत होगा क्यूंकि वो खुद एक वेबसाइट है. आपको बता दें की, गूगल का काम आपकी सर्च के
अनुसार आप तक सिर्फ वेबसाइट/रिजल्ट दिखाना होता है जैसे ही आप कोई वेबसाइट विजिट करते हो
गूगल का काम ख़त्म हो जाता है.

Google क्या है ? और कैसे काम करता है ? TechySeizer.in

इसके काम करने की तीन बेसिक स्टेज है, Crawling – जहाँ कंटेंट को खोजा जाता है,
Indexing – यहाँ उस खोजे हुए कंटेंट को गूगल अपने डेटाबेस में स्टोर करता है,
Ranking & Retrieval – आपके सर्च के हिसाब से आपको रिजल्ट दिखाए जाते है, चलिए समझते है पूरी प्रक्रिया.

यहीं से पूरी प्रोसेस स्टार्ट होती है, सबसे पहले Crawlers/गूगल स्पाइडर वेबसाइट पर आते है और जो जो
उस साईट पर हो

 

ऐसे काम करता है गूगल:-

Crawling(क्राव्लिंग):-

यहीं से पूरी प्रोसेस स्टार्ट होती है, सबसे पहले Crawlers/गूगल स्पाइडर वेबसाइट पर आते है और जो जो
उस साईट पर होता है सब कुछ स्कैन करते है. चाहे वो पोस्ट का टाइटल हो Description हो फोटो हो
कौन से कीवर्ड आपने लिख रखे है और उस वेब पेज में कौन से दूसरी साईट की लिंक है यह सब गूगल स्पाइडर
आकर स्कैन करते है. जो मॉडर्न स्पाइडर होते है वह आपके पूरे पेज की कॉपी निकाल कर अपने डेटा में स्टोर
कर लेते है और इसके साथ साथ आपके पेज का लेआउट कैसा है ताकि Advertising यूनिट
उसमे अपने विज्ञापन लगा सके.

Google क्या है ? और कैसे काम करता है

Image Source:- logicalmix

Indexing(इंडेक्सिंग):-

जो Crawling से डेटा आया है उसके बाद उसकी Indexing की जाती है, मतलब की जो भी आपकी वेबसाइट
से इनफार्मेशन ली गई थी अब उसको गूगल पर डेटा सेंटर में स्टोर करता है, सोचिये आपके पास कुछ किताबें है
और उसकी लिस्ट बनाना है उसके पेज नंबर और बुक के मालिक के नाम के साथ अब यहाँ पर बुक का मलिक
मतलब आपकी वेबसाइट और उसका नाम, बुक के पेज नंबर का मतलब वेबसाइट में क्या क्या मोजूद है इन
सबकी लिस्ट बनाकर सिस्टम में स्टोर करना, लेकिन छोटी सी बात ये है की, आपके पास महज़ कुछ किताबे थी
लेकिन गूगल के पास लाखो करोडो किताबे है. तो उनके बड़े बड़े डेटा सेंटर होते है जहाँ ये सब सेव रहता है.

Ranking & Retrieval:-

ये फाइनल स्टेप है, जैसे ही आप कुछ सर्च करते हो तो सर्च इंजन का उन डेटा सेंटर तक लिंक बना होता है,
जिससे कुछ ही सेकंड में रिजल्ट आ जाते है, आपके सर्च करने के बाद डेटा सेंटर में वही कीवर्ड चेक होता है
और मिल जाने पर आपको बेस्ट से बेस्ट रिजल्ट गूगल दिखने लगता है. ये सबसे जटिल प्रोसेस होती है लेकिन
गूगल इसको बखूबी अच्छे से कर लेता है. अगर आप गूगल में कुछ भी सर्च करते हो आपको रिजल्ट जरुर
मिलेगा बहुत कम होता है की कुछ भी न आये. ये कुछ बेसिक स्टेप है गूगल के काम करने की लेकिन
इससे भी बहुत ज्यादा अंदर काम होता है लेकिन ये सब उनके सीक्रेट है जो गूगल कभी नही बताता.

 

गूगल पर क्या सर्च नहीं करना चाहिए:-

कोई भी जानकरी लेनी होती है हम सीधे गूगल का सहारा लेते है, इसमें आपको कुछ भी बड़ी आसानी से मिल जाता है,
पर ऐसी बहुत से चीजे है जिसको सर्च करके आप मुसीबत में पद सकते है, इन चीजो को सर्च करना बिलकुल मना है
आपके ऊपर आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही भी हो सकती है. आप शक के दायरे में भी आ सकते हो.

Google क्या है ? और कैसे काम करता है ? Techyseizer.in

संदिग्ध चीजों के बारे में

वैसे तो हम ये सब कभी सर्च नही करते लेकिन सिर्फ जानने के लिए ऐसा कर देते है, मैं आपको
बता दूँ ऐसा कुछ भी सर्च न करे जैसे की आतंकवादी ग्रुप में कैसे शामिल हो या आतंकवादी किस बने
ऐसा करने से आप बहुत बड़ी मुशीबत में पद सकते है क्यूंकि IT Cell दिन पर नज़र रखती है की
आप क्या सर्च कर रहे है और अगर आप ऐसा करते पाय गये तो आपके घर तक पुलिस भी पहुच
सकती है.

एंटी वायरस के बारे में

आपको जानकार बहुत हैरानी होगी की अगर आप इन्टरनेट से कोई भी एंटी वायरस डाउनलोड करके इनस्टॉल करते है
तो वायरस हटाने की जगह आपके फ़ोन या कंप्यूटर में वायरस आ सकते है, और अगर आपके फ़ोन में पेमेंट App है
या फिर आप नेट बैंकिंग करते हो तो आपका अकाउंट भी खाली हो सकता है इससे बचना चाहिए आपको.

Child पोर्न के बारे में

क्या आपको पता है की भारत सहित कई देशो में चाइल्ड पोर्न सर्च करना गेरकानुनी है, अगर आप ऐसा करते है तो जाहिर है
आप कुछ सोच कर रहे हो. आपको ये गूगल पर सर्च नही करना चाहिए. अगर कोई भी ऐसा करता है तो
उसके खिलाफ सख्त कर्यबाही हो सकती है.

बम बनाने के बारे में

कई बार लोग अक्सर बम बनाने का तरीका भी सर्च करने लगते है जो की नही करना चाहिए, घर पर प्रेशर कुकर
बम कैसे बनाये ये सब गलती से भी सर्च न करे बता दे की आपको ऐसा करने से पुलिस भी पकड़ सकती है
और कई देशो में ऐसा हुआ भी है.

मेडिकल सलाह के बारे में

कई बार लोग बीमार होने पर गूगल पर बीमारी के लषण के आधार पर उससे जुड़ी मेडिकल सलाह सर्च करने
लगते है जो की नही करना चाहिए, अगर मेडिकल सलाह देना इतना आसान होता तो कोई होते ही नही, अगर
आप बीमार है तो डॉक्टर के पास जाइये नाकि गूगल के पास.

इसके आलावा भी बहुत सी चीजे है जो Search नही करना चाहिए जैसे Abortion कैसे करवाते है या फिर
किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर, बहुत से हैकर फेक वेबसाइट और फेक नंबर डाल देते है और आपके
कॉल करने पर आपकी निजी जानकारी लेने लगते है जैसे बैंक अकाउंट नंबर और क्रेडिट कार्ड नंबर,
ये सब सर्च करने से बचना चाहिए.

 

गूगल के कुछ और प्रोडक्ट्स:-

अब यहाँ पर हम गूगल के सबसे चर्चित प्रोडक्ट के बारे में बात करेंगे, वैसे तो आप इन्हें इस्तेमाल करते होंगे
लेकिन आप कुछ और जानकारी पता होना चाहिए, आइये जानते है.

1. Android – ये गूगल का ही प्रोडक्ट है, और मोबाइल का सबसे प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम है.
2. Blogger – इस पर आप खुद का Blog बना सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो.
3. ChromeOS – Mobile और computer के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम है.
4. Gmail – Electronic Email सेवा
5. Google+ – Social Website थी, हालाकि गूगल ने अब इसे बंद कर दिया है.
6. Books – जिसमे आपको पढने के लिए बहुत सारी किताबें मिल जाती है एक दम फ्री में.
7. Calendar – जिसमे आप दिन भर क्या – क्या करना चाहते हो, किसी के साथ meeting करना है तो,
ये सब डिटेल आप यहाँ पर सेव कर सकते हो और दोस्त के साथ Event भी Share कर सकते हो.

8. Docs – Microsoft Office Document को Online खोलने के लिए ये इस्तेमाल होता है जैसे Word, xl, txt
9. Google Drive – यहाँ पर आप अपना डेटा स्टोर करके रख सकते हो इनके सर्वर पर और जब चाहे उसे डाउनलोड भी कर सकते हो.
10. Earth – इसके जरिये आप पूरी दुनिया घर बैठे ही घूम सकते हो.
11. Image – जिसमे आप कोई भी तस्वीर को Search कर सकते हो.
12. Map – ये एक ऐसा App है जिसमे आप कोई भी जगह को बड़ी आसानी से Search कर सकते हो
और जाने के लिए रास्ता भी ढूंड सकते हो.

Google’s Product

13. Google Now – जिसमे आप कोई भी Information को आसानी से Search कर सकते हो,
जैसे Google में करते हो और ये वही Information देता है जिसके बारे में आप Search करते हो.
14. Google Patents – इसमें अप लाखो Patents Search कर सकते हो.
15. Google Photos – ये भी Google Drive की तरह ऑनलाइन स्टोरेज डेटा है जहा
आप कुछ भी सेव कर सकते हो और जब चाहे उसको डाउनलोड कर सकते हो.
16. Google Translator – जिसमे आपको करीब 100 भाषाओँ से भी ज्यादा का सपोर्ट मिल जाता है,
इससे आप कुछ भी ट्रांसलेट कर सकते हो
17. YouTube – ये Video Sharing Site है, इस में जो विडियो Search करोगे वो आपको जरुर मिलेगा.
इसमें आप खुद के विडियो बनाकर लाखो रूपए कमा सकते हो.

 

Conclusion:-

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको आज की जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी, और Google क्या होता है
और Google कैसे काम करता है और आपको गूगल पर क्या सर्च नही करना चाहिए आपको समझ में आ गया होगा.
वैसे मेरे हिसाब से आगे चलकर दुनिया की सारी बड़ी कंपनी गूगल में निवेश करेंगी जिससे गूगल और बड़ा बन जायेगा,
और गूगल भी धीरे धीरे Machine Learning, Deep Learning और Artificial Intelligence
पर काम कर रहा है ताकि इन्सान को अपना दिमाग कम लगाना पड़े. ऐसे गूगल का मकसद यही है की इन्सान की जिंदगी आसन होती जाए.

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे comment कर सकते है, और ये अपने तमाम दोस्तों को भेजें
जिन्हें गूगल क्या होता है पता नही है और पूरी पोस्ट पढने के लिए दिल की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद.

 

2 thoughts on “Google क्या है ? और कैसे काम करता है ?”

  1. Your all post are too knowledge able , And I would like to read your all post ; Because I get amazing knowledge from it.

    Thanks buddy keep it up. And Post regular ly and update me by your post.

Comments are closed.

" target="_blank" rel="nofollow">