Function key क्या होती है ? Keyboard में F1 से लेकर F12 तक Key का क्या काम होता है

दोस्तो अगर आप कंप्यूटर चलाते हो या Laptop लेकिन आपको पता होना चाहिए की Function key क्या होती है ? Keyboard में F1 से लेकर F12 तक Key का क्या काम होता है इन Key का computer के लिए
बहुत महत्वूर्ण काम होता है जैसे अगर आपको इंटरनेट पर किसी भी वेबपेज का “inspect Element” देखना है
तो आप Directly अपने Keyboard से F12 दबा सकते है और आपके सामने वह खुल जाएगा।

Also read 👉 Folder में पासवर्ड कैसे लगाए। Step By Step in Hindi
Also read 👉 Chingari App क्या है ? What is Chingari App ?

इसके आलावा हम जैसे अपना laptop या कंप्यूटर on करते है उसको सबसे पहले refresh करते है ताकि सारे
option अच्छे से work करें, इसके लिए keyboard में अलग से refresh के लिए बटन दिया जाता है F5 दबाकर
आप system को refresh कर सकते हो, इसके आलावा भी वहां पर ढेर सारे बटन होते है लेकिन आपको उनका
उपयोग पता नहीं होगा लेकिन कोई बात नहीं आज मैं आपको सरल तरीके से बताने वाला हूं।

F1 से F12 तक Keys

Keyboard में F1 से लेकर F12 तक Key का क्या काम होता है

इन्हें आमतौर पर Function key या फिर F-key कहा जाता है, इन keys को special work करने के लिए बनाया गया है जो operating system और Active program में बहुत काम आती है। इसमें बहुत सारी keys Alt और ctrl के साथ काम करती है।

Function Keys क्या होती है ?

फंक्शन Key या फिर F key keyboard के सबसे उपर की तरफ होती है यह आम तौर पर F1 से F12 तक होती है। यह ज्यादातर short-cut के लिए इस्तेमाल की जाती है जैसे फाइल को सेव करना, डाटा को प्रिंट करना, पेज को refresh करना आदि। कभी कभी इन function key का काम computer की कंपनियां तय करती है लेकिन ज्यादातर keyboard में एक जैसे ही options होते है।

Note:- अब को latest IBM computer के keyboard होते है उनमें 2 function keys की rows होती है, पहली row में F1 से F12 तक और दूसरी row
में F13 से F24 तक होती है। IBM दुनिया की सबसे successful computer hardware बनाने वाली कंपनी है, इसे सबसे पहले 1896 में Herman Hollerith के द्वारा शुरू किया गया था।

Laptop Keyboard में

अगर हम लैपटॉप के keyboard की बात करें तो आपको भी पता है कि यह थोड़े छोटे आते है और
उसी में सारे function दिए जाते है, laptop में F-Key होती है जो अलग अलग काम के लिए होती है
जैसे screen की brightness Change करना volume up और down करना और बाकी के काम के लिए।

यह जो keyboard आपको दिख रहा है वह Apple MacBook Pro का है, इस keyboard में Fn key होती है जिसको hold करने से सारे ऑप्शन खुल जाते है जैसे F1 से F12 जितनी भी key होती है आप यहां एक ही key से मैनेज कर सकते है। और सारा काम हो जाता है जैसे हम नॉर्मल keyboard में करते है। इसमें F12 का use volume को control करने में किया जाता है।

Apple के लैपटॉप में अलग ही keyboard होता है जिसे आप अपने सुविधा के अनुसार कभी भी change कर सकते हो
क्यूंकि इस keyboard का top बार touchable होता है इसलिए हम अपने हिसाब से कोई भी key लगा सकते है।
और अगर इसमें कोई problem होती है तो आपको किसी अच्छे कंप्यूटर operator से संपर्क करना चाहिए।

keyboard keys के बारे में

Keyboard में F1 से लेकर F12 तक Key का क्या काम होता है

F1

1. इसके ज्यादातर help key के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इस key को दबाने से Help screen खुल
जाती है।
2. इस key की मदद से BIOS setup भी खुलता है।
3. Windows key + F1 को दबाने से Microsoft Windows Help और support center खुल जाता है।
4. इस key से task pane Option खुल जाता है जिससे आप windows के सारे feature देख सकते है।
Task Pane Open करने के लिए ctrl+F1 दाबाए।

F2

1.इस key का इस्तेमाल किसी भी select किए गए फोल्डर या फाइल को rename करने के लिए किया जाता है।
2. Alt+ctrl+F2 दबाने से Microsoft Word में नया document खुल जाता है।
3. Ctrl+F2 दबाने से Microsoft Word में print preview देख सकते है।
4. इससे भी BIOS setup open होता है।

F3

1. इस key से बहुत सारे program में search box open होता है जैस की Microsoft windows जब windows desktop में होता है।
2. किसी Program में next value search करने के लिए इस key का इस्तेमाल किया जाता है।
3. Windows command line में आखरी command को enter करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
4. Shift+F3 दबाने से Microsoft Word में first letters को कैपिटल और small में बदला जा सकता है।
5. Windows key+F3 से microsoft outlook में advance find windows खुल जाती है।
6. इसकी मदद से Explorer में search function open हो जाता है।

F4

1. इसकी मदद से windows explorer और internet Explorer में address bar open हो जाता है।
2. इससे performed हो चुके action repeat हो जाते है।
3. Alt+F4 से जो program open हैं वह बंद हो जाते है
4. Ctrl+F4 से open window बंद हो जाती है।

F5

1. इस key की मदद से किसी भी मॉडर्न browser के पेज को refresh किया जा सकता है।
2. Ctrl+F5 दबाने से वह वेब पेज complete refresh हो जाता है, सारे cache clear हो जाते है।
3. फोल्डर की लिस्ट को refresh किया जा सकता है।
4. इस key की मदद से Microsoft Word में find, replace और go windows खुल जाती है।
5. PowerPoint में F5 दबाने से slideshow start हो जाता है।

F6

1. यह key दबाने से cursor ब्राउज़र के address bar तक पहुंच जाता है।
2. Ctrl+shift+F6 Microsoft Word में नया document खुल जाता है।
3. Laptop में यह key दबाने से उसका volume control किया जाता है।

F7

1. इसका ज्यादातर use spelling check और grammer check करने के लिए किया जाता है इस key का इस्तेमाल Microsoft program जैसे Microsoft word, outlook आदि में किया जाता है।
2. Shift+F7 दबाने से जो वर्ड highlighted है उसके लिए thesaurus check खुल जाता है।
3. Mozilla firefox में यह key दबाने से caret browsing open हो जाती है।
4. किसी किसी laptop में इस key से भी volume को control किया जाता है।

F8

1. इस key का इस्तेमाल ज्यादातर safe mode या फिर window की startup menu को खोलने के लिए किया जाता है।
2. बहुत से computer में इस key का इस्तेमाल window recovery सिस्टम तक जाने के लिए किया जाता है।

F9

1. Microsoft Word के documents को refresh करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
2. Microsoft Outlook में e-mail send और receive करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
3. Screen brightness को control किया जाता है कुछ लैपटाप में।
4. Fn key और F9 को एक साथ दबाने से mission control window खुल जाती है apple computer के macOS में

F10

1. Windows में इस key के माध्यम से open application में menu bar खुल जाती है।
2. इस key की मदद से hidden recovery partition खुल जाता है HP के लैपटाप और SONY के computer में।
3. BIOS setup खुलता है बहुत से computer/laptop में।
4. Screen Brightness को Control किया जा सकता है।
5. macOS 10.3 में Active program कि window खुल जाती है।

F11

1. Modern browser में इस key से full screen खुल जाती है।
2. Ctrl+F11 दबाने से बहुत से Dell के computer में hidden recovery partition खुल जाता है।
3. macOS 10.4 और इसके upgrade version में यह key press करने से सारे खुले हुए windows बंद हो जाती है और desktop mode open हो जाता है।

F12

1. यह key अपने keyboard में दबाने से Microsoft Word में Save as option खुल जाता है।
2. Ctrl+F12 दबाने से Microsoft Word में documents Open होता है।
3. Shift+F12 दबाने से Microsoft Word documents को save किया जा सकता है।
4. Ctrl+Shift+F12 का इस्तेमाल Microsoft Word के documents को प्रिंट करने के लिए किया जाता है।
5. इससे आप Microsoft expression web का preview देख सकते है।
6. इससे सारे Bootable devices की लिस्ट खुल जाती है जैसे Hard drive, CD, DVD drive, Floppy drive, USB drive, और network आदि।

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको बताया की Function key क्या होती है ? Keyboard में F1 से लेकर F12 तक Key का क्या काम होता है मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह पोस्ट पढ़कर सब समझ आ गया होगा, बता दें लैपटॉप बनाने वाली कंपनी अलग से कभी कभी कुछ key लगा सकते है जो आपको उनके user manual में पढ़कर समझ आ जायेगा.

इस पोस्ट में जो मैंने key के बारे में बताया है वह ज्यादातर keyboard में इस्तेमाल की जाती है इसलिए आप सिर्फ इन्हें याद रखे, मैंने पूरी कोशिश की इस पोस्ट में सब बताने की मुझे उम्मीद है आपको इस पोस्ट से सारे सवालों के जबाब मिल गए होंगे. Function key क्या होती है ?

Function key क्या होती है ?

अगर आपको मेरी इस पोस्ट से आज कुछ नया सिखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों को भी भेज सकते है, अगर आपके कुछ सवाल है तो निचे कमेंट कर सकते है. और पूरी पोस्ट पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 

" target="_blank" rel="nofollow">