Bitcoin क्या है|कैसे काम करता है|क्या ये गेरकानुनी है?

दोस्तों पैसों में वो ताकत होती है जिससे कुछ भी खरीदा जा सकता है और हमारे भारत देश में तो
पैसों को लक्ष्मी का अवतार माना जाता है तथा उसकी पूजा की जाती है लेकिन इस पैसे के कई
रूप होते है जैसे डॉलर, रुपए, जापान का येन आदि। यह पैसे हम काम करके कमाते है और
इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आपको पता है दुनिया के अब ऐसी भी करेंसी है जिसे हम छू नहीं
सकते। Bitcoin उसी करेंसी में से एक है, इसलिए आज आपको जानना चाहिए की Bitcoin क्या है? और Bitcoin कैसे काम करता है?

पूरी दुनिया में लगभग 10,000 से भी ज्यादा अलग-अलग Cryptocurrency हैं और लोग उन्हें कई काम के लिए इस्तेमाल करते हैं अगर आप Cryptocurrency क्या हैं | Cryptocurrency के कितने प्रकार होते हैं? ये जानना चाहते हो तो आपको यह आर्टिकल पढना चाहिए.

अगर इंटरनेट एक देश होता तो Bitcoin आज उसकी राष्ट्रीय करंसी होती, आपको Bitcoin के
नाम पर बहुत डराया जाता है कई लोगों का तो यह तक कहना है कि इसको इस्तेमाल करने से आपको
जेल भी हो सकती है। यह कितना सच है और कितना झूठ आपको यह सब जानने को मिलेगा।

Bitcoin एक ऐसी डिजिटल करेंसी है जो न तो किसी को दिखाई देती है न कोई इसे छू सकता है,
यानि ये physical नही है, और इसके बावजूद ये दुनिया की सबसे मुल्यवान करेंसी बन चुकी है
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इस डिजिटल सिक्के की कीमत आज की तारीख में
करीब 8 लाख अस्सी हज़ार से भी ज्यादा हो चुकी है. और ये समय के साथ बढती ही जा रही है.
लेकिन अगर आप इसमें इन्वेस्ट करने का सोच रहे है तो आपको बहुत अच्छे से समझ लेना होगा
की Bitcoin क्या है और इसे किसने बनाया और Bitcoin कैसे काम करता है?

Bitcoin क्या है?

Bitcoin क्या है- TechySeizer.in

Bitcoin एक डिसेंट्रालाइज्ड (Decentralized) डिजिटल करंसी है, ये एक डिजिटल Asset (एसेट)
है, जिससे आप पेमेंट कर सकते हो, इसे आप अपने गोल्ड या अपने पैसों की तरह छू या देख नही सकते,
ये दुनिया की पहली ऐसी करेंसी है जिसे कोई भी सरकार कंट्रोल नही करती और न ही भविष्य में
कर सकती है, आप किसे bitcoin भेज रहे हो ये दुनिया में कोई भी पता नही कर सकता है.
लेकिन जो इसकी माइनिंग करते है उनके पास सारा रिकॉर्ड होता है हम आगे इसके बारे में बात करेंगे.

हमारे भारत देश में रूपए का इस्तेमाल किया जाता है और इसकी वैल्यू क्या होगी ये सब RBI तय
करता है, लेकिन bitcoin के साथ ऐसा नही है इसमें एक bitcoin की वैल्यू क्या होगी जो इसे
इस्तेमाल करते है यहीं लोग तय करते है, अब लोग तय कर रहे है इसका मलतब की अगर इसकी
डिमांड लोगो में बढती है तो अचानक से इसकी वैल्यू बढ़ जाती है या फिर बहुत निचे गिर जाती है.

Bitcoin किसने बनाया ?

साल 2008 में एक Cyptography ब्लॉग पर एक पोस्ट शेयर की गई जिसका टाइटल था BITCOIN जिसमे लिखा था, ये एक Electronic कैश है जो peer to peer नेटवर्क पर काम करता है इससे कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर किसी को भी Bitcoin भेज सकता है और इसमें कोई भी सरकार दखल नही दे सकती.

Bitcoin क्या है- TechySeizer.in

दोस्तों Bitcoin किसने बनाया ये अभी तक किसी को अच्छे से नही पता लेकिन एक नाम निकलकर आता है Satoshi Nakamoto किसी को नही पता की ये आदमी है या किसी ग्रुप का नाम है ये कौन है क्या करता है कहाँ रहता है ये किसी को नही पता. Bitcoin की खोज सन 2009 में हुई थी, आपको बता दें की साल 2008 में दुनिया के बड़े बड़े बैंक कर्ज में डूब गये थे बैंक की खुद की गलतियों की वजह से बैंक डूबे जिससे दुनिया में लाखो करोडो लोगो को नुकसान उठाना पड़ा था इसके बाद लोगो का बैंक से भरोसा उठने लगा. bitcoin के जो फाउंडर थे उन्होंने यही कहा था की एक ऐसी करेंसी या फिर एक ऐसा पेमेंट का नेटवर्क बनाना चाहिए जिसे सरकार कंट्रोल न कर पाए ताकि लोगो को नुकसान न हो.

अब क्यूंकि Bitcoin एक डिसेंट्रालाइज्ड (Decentralized) डिजिटल करंसी है, जो बैंक की तरह छोटी गलती से डूबता नही है, और
Bitcoin का कोई हेड ऑफिस नही है मतलब की भविष्य में कभी इसे हैक नही किया जा सा सकता,
क्यूंकि ये लाखो कंप्यूटर में स्टोर है जिसे हैक करना नामुमकिन है. Bitcoin की खोज के बाद Satoshi Nakamoto 2010 तक इसमें
एक्टिव था लेकिन इसके बाद से इसका कोई पता नहीं है. हम तो यह भी नही कह सकते की इसको Satoshi Nakamoto ने ही बनाया था.

Bitcoin कैसे काम करता है ?

Bitcoin peer to peer(पीयर टू पीयर) नेटवर्क पर काम करता है, यानी ये एक स्पेशल टाइप के
कंप्यूटर कोडिंग से बने होते है जो लाखो करोडो कंप्यूटर में स्टोर है, हालांकि ये आपको दिखते नही
है लेकिन इन्हें खरीदने के बाद इनका इस्तेमाल आप ऑनलाइन कुछ भी बेचने या खरीदने में कर सकते हो.

जैसे ही आप अपने Bitcoin वॉलेट से किसी को Bitcoin भेजते हो वो सीधे आपके कंप्यूटर या
फ़ोन से Encrypt होकर Bitcoin Miners के पास जाते है, जैसा की मैंने आपको बताया की ये के एक स्पेशल टाइप के कंप्यूटर
कोडिंग से बने होते है इसलिए इनको वापस Decrypt करना इतना आसान नही होता इसके लिए बहुत विशाल कंप्यूटर की जरूरत होती है जो इसको सोल्व कर सके.

Bitcoin Miner क्या होता है ?

Bitcoin क्या है- TechySeizer.in

Satoshi Nakamoto ने Bitcoin में ऐसी कोडिंग है की इसको कोई भी व्यक्ति कभी भी डिकोड नही कर सकता, इसलिए इसमें
सरकार का कोई हाथ नही होता. Bitcoin Miner उन्हें बोलते है जो इस Encryption को डिकोड करते है, इसमें
हजारो लोग लगे होते है जो दिन रात Bitcoin को डिकोड करने का काम करते है, अब डिकोड करना बहुत
मुश्किल काम होता है क्यूंकि इसमें Mathematical calculation लगती है.

Bitcoin की Mining कैसे होती है ?

जैसा की मैंने आपको बताया Bitcoin में इतना खतरनाक Encryption होता है जिसे कोई भी इन्सान डिकोड नही कर सकता
ये मानव दिमाग से हल नही हो सकता, इसलिए इसमें बड़े बड़े कंप्यूटर की मदद ली जाती है, इसमें
हर एक सेकंड में लाखो Mathematical calculation होती है. जैसे ही आप किसी को Bitcoin भेजते हो वो सीधे इन Bitcoin miner
के पास जाता है और एक Bitcoin को डिकोड करने में बहुत टाइम लगता है जो सबसे पहले
डिकोड कर लेता है उन्हें इनाम के तोर पर कुछ Bitcoin दिए जाते है. दुनिया में कोई भी किसी को
Bitcoin भेजता है उस हर एक transaction का हिसाब रखा जाता है.

Encryption क्या होता है

और ये इन्टरनेट पर सबसे लिए उपलब्ध है आप सब कुछ देख सकते हो कितने Bitcoin भेजे जा रहे है
लेकिन किसको भेजे जा रहे है और कौन भेज रहा है इसको ट्रैक करना नामुमकिन है, बता दें एक बार
Bitcoin भेजने के बाद उसको revers नही किया जा सकता. मतलब की अगर आपके पैसे किसी
दुसरे व्यक्ति को गलती से चले जाते है तो आप बैंक में शिकायत करके उसे वापस ले सकते हो लेकिन Bitcoin में ऐसा नही होता
एक बार आपने Bitcoin भेज दिए फिर वापस नही आते.

क्या सिर्फ Bitcoin ही डिजिटल करेंसी है ?

ऐसा बिलकुल भी नहीं है, हालाँकि Bitcoin सभी डिजिटल करेंसी में सबसे ज्यादा मूल्यवान और सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है इसको आप
एक शब्द में सभी डिजिटल करेंसी का बाप भी बोल सकते हो, बहुत सी डिजिटल करेंसी मौजूद है
जो सभी Bitcoin को देख कर बनाई गई है, जैसे की Ethereum, Dash, Bitcoin cash, Monero, Litecoin, Ripple और इनके जैसी 1370 डिजिटल करेंसी.

लेकिन अब सवाल ये है की एक सिंपल कोड के लिए हम लाखो रूपए क्यों दें ? और ये करेंसी कैसे बनी

Bitcoin करेंसी कैसे बनी ?

Bitcoin क्या है- TechySeizer.in

मान लो आपके पास 500 का नोट है अब ये तो आपको भी पता है की उसकी वैल्यू 500 रूपए है
और कोई भी व्यक्ति उसकी वैल्यू कम नही कर सकता क्यूंकि उसमे RBI के हस्ताक्षर होते है.
और इन रूपए का इस्तेमाल है अपने व्यापर या कुछ लेने या कुछ बेचने में करते है और इसी की तरह
Bitcoin में भी यही होता है. लेकिन इसको कोई भी सरकार कंट्रोल नही करती,

अब क्यूंकि Satoshi Nakamoto ने अपने ब्लॉग में बताया था की ये एक Electronic कैश है और
कोई भी सरकार इसको ट्रैक नही करती इसलिए धीरे धीरे लोग इसको इस्तेमाल करने लगे और ऐसे ही ये
करेंसी बन गई. कई देशो में आप Bitcoin से जो आपको चाहिए वो ले सकते हो क्यूंकि उन्होंने इसे अपना लिया है.

Bitcoin के करेंसी बनने के पीछे एक ये भी वजह है की, अगर आपको किसी दुसरे देश के व्यक्ति को
पैसे भेजने होते थे तो आपको बैंक से ट्रान्सफर करना होता था या फिर आप PayPal या और दुसरे
किसी पेमेंट app से पैसे भेजते थे लेकिन यहाँ से आपको 10-15% तक सर्विस चार्ज भी देना होता है

अगर आप किसी को पेमेंट करना चाहते हो तो यही कारण है की Bitcoin आज इन्टरनेट के युग में
सबसे कारगर साबित हो रहा है क्यूंकि इसमें आपको महज़ 0.5-1% ही सर्विस चार्ज देना होता है इससे वजह से देखते ही देखते Bitcoin आज दुनिया भर में फ़ैल चूका है.

Bitcoin कैसे खरीदें ?

दोस्तों अगर आप Bitcoin खरीदना या फिर अपने कैश को Bitcoin में बदलना चाहते हो तो इसका
बेहद आसान तरीका यह है की आप Cyptocurrecy exchange service का इस्तेमाल कर सकते है, ऐसी बहुत सी trusted
वेबसाइट है जो ऑनलाइन आपके कैश को Bitcoin में बदल सकती है. या फिर आप मोबाइल App का इस्तेमाल भी कर
सकते हो, इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है Zebpay इसको यूज़ करना बेहद आसान है.
आप इसमें Bitcoin खरीद भी सकते हो और अपने कैश को कन्वर्ट भी कर सकते हो.

दुनिया में कितने Bitcoin है ?

जब Bitcoin बना था तब इसकी कोई कीमत नही थी मतलब ये बिलकुल जीरो था, लेकिन सबसे पहले
Bitcoin का इस्तेमाल एक पिज़्ज़ा शॉप पर हुआ था जहा एक पिज़्ज़ा के बदले कुछ Bitcoin
दिए थे, यही से Bitcoin आम लोगो के चलन में आने लगा, बता दें की Satoshi Nakamoto ने
ऐसी कोडिंग की है की भविष्य में सिर्फ 21 million Bitcoin ही रहंगे, इसका मतलब ये फ्यूचर में ख़तम हो जायेंगे.

Bitcoin ऑनलाइन करेंसी है इसे आप भविष्य की करेंसी भी कह सकते है, लेकिन इसकी संख्या सिर्फ
21 million तक ही हो सकती है, यानी की Bitcoin का निर्माण ही ऐसे हुआ है की एक समय
के बाद इसकी संख्या घटकर आधी रह जाती है, शुरुवात में हर एक ब्लाक से 50 Bitcoin निकला
करते थे जो हर 4 साल में घटकर आधी रह जाती है. इसलिए आज के ठीक 125 साल बाद नय
Bitcoin का बनना बिलकुल बंद हो जायेगा यानी 2140 तक नय Bitcoin बनेंगे ही नही.

एक गणना के हिसाब से 2140 तक दुनिया में 2 करोड़ 10 लाख Bitcoin आ चुके होंगे, इसलिए लोगो में ज्यादा से ज्यादा Bitcoin खरीदने की होड़ मची हुई है.

Bitcoin का आज का रेट क्या है ?

Bitcoin का रेट क्या होगा इसको हम जैसे लोग ही तय करते है मतलब की जैसे डिमांड बढती है इसका रेट बढ़ है, नवम्बर 2016 तक एक Bitcoin का रेट 45,000 रूपए था, आज तारीख 22/08/2020 है आज एक Bitcoin का रेट 858,390.06 रूपए हो चूका है.

Bitcoin का रेट कोई भी गवर्नमेंट तय नहीं कर सकती क्योंकि इसपर किसी का नियंत्रण नहीं है इसलिए इसकी प्राइस बहुत ज्यादा उपर नीचे होती रहती है। जिस वक्त मैं ये आर्टिकल लिख रहा हूं वह 22/08/2020 हैं और इस समय एक बिटकॉइन की कीमत 858,390.06 रूपए हो चुकी है।

Update- तारीख(21/05/2021)

इस समय bitcoin के रेट में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है अभी कुछ वक्त पहले बिटकॉइन की कीमत 33 लाख से भी ज्यादा हो गई थी और अचानक इसी कीमत 29 लाख 15 हज़ार हो गई है।

Update – तारीख (21/07/2021)

Image Source – Google

दोस्तों बिटकॉइन की कीमत में बहुत ज्यादा गिरावट देखी जा रहीं है एक समय में इसकी वैल्यू 33 लाख पहुंच गई थी,

लेकिन आज आज तारीख 21/07/2021 हैं और आज 1 बिटकॉइन की कीमत इंडियन रूपीस में 23,41,083.02 हो गईं हैं।

उपर दिए गए ग्राफ से आप देख सकते हैं की bitcoin की कीमत कैसे घट रहीं हैं, पिछले कुछ महीने में जिन भी लोगों ने बिटकॉन में इन्वेस्ट किया था उन्हें घाटा उठाना पड़ा हैं

क्या Bitcoin खरीदना गेरकानुनी है ?

दोस्तों Bitcoin को लेकर सभी के मन में कुछ न कुछ सवाल उठते रहे है, इसलिए बहुत से लोगो को ये लगता है की इसमें पैसा लगाना या इसको खरीदना गेरकानुनी है, लेकिन हम आपको बता दे की भारत सरकार ने भले ही इसे क़ानूनी मान्यता नही दी है लेकिन इसको इस्तेमाल करना गेरकरुनी बिलकुल नही है आप आराम से इसे खरीद और बेच सकते हो.

Bitcoin से जुड़े कुछ FAQ

क्या Bitcoin नीचे गिर रहा है?

बहुत सी cryptocurrencies की वैल्यू 7% से 22% तक गिर गई है और डिजिटल coin का शेयर मार्केट से 5.4% डाउन हुआ है। Bitcoin के रेट के बहुत ही कम समय में लाखो रुपए का बदलाव संभव है इसलिए आज भी बहुत से लोग इसमें पैसा इन्वेस्ट करने में कतराते है।

क्या 1000 रुपए के bitcoin खरीदना संभव है?

Bitcoin खरीदने की कोई प्राइस फिक्स नहीं है अगर आपके पास 100 रुपए है आप तब भी bitcoin खरीद सकते हो।

भारत में bitcoin को कैश में कैसे कन्वर्ट करें?

भारत हो या किसी और देश में वहां पर बहुत सी पेमेट ऐप होती है जो यह सुविधा प्रदान करते है जैसे भारत के पेटीएम या फिर आप बैंक डिपोजिट करवा सकते है।

क्या bitcoin खरीदना सुरक्षित है?

बिटकॉइन हो या कोई और करेंसी अगर उसकी सिक्योरिटी सही नहीं हैं तो वह किसी भी कीमत पर सेफ नहीं है लेकिन बिटकॉइन में ऐसा नहीं हैं। आप अपने पैसों पर पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते है और वो भी बिटकॉइन की हाई लेवल सिक्योरिटी के साथ।

5. Bitcoin बनाने का श्रेय किसे जाता हैं?

3 जनवरी 2009 में बिटकॉइन नेटवर्क सामने आया था इसे बनाने का श्रेय Satoshi Nakamoto को जाता हैं जिसने शुरुवात में सिर्फ 50 बिटकॉइन बनाए थे।

बिटकॉइन में ऐसे codes लिखे गए हैं जिससे वह अपने आप बनते हैं और लेकिन एक समय आएगा जब bitcoin पूरी तरह समाप्त हो जायेंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे लगता है Bitcoin क्या है और Bitcoin कैसे काम करता है ? अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा इसमें अभी बहुत कुछ और है बताने के लिए लेकिन अगर आपको बिलकुल नही पता की Bitcoin क्या है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है इसलिए मैंने बहुत सिंपल तरीके से समझाया है.

दोस्तों मैं आपको यही कहूँगा की बिना पूरी जानकारी के इसमें इन्वेस्ट मत करना. अगर आपके मन में कुछ सवाल है तो निचे कमेंट कर सकते हो और अगर आपको ये पोस्ट से कुछ सिखने को मिला तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चले Bitcoin क्या है और Bitcoin कैसे काम करता है ?
पूरी पोस्ट पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

1 thought on “Bitcoin क्या है|कैसे काम करता है|क्या ये गेरकानुनी है?”

Comments are closed.

" target="_blank" rel="nofollow">